'अच्छे और बुरे के बीच तो फर्क करना आसान है लेकिन यहां तो दोनों ही बुरे हैं...' 2022 की मचअवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. 2017 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपथी ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि लोगों के दिल जीत लिए. अब फिर से सिल्वर स्क्रीन पर विक्रम और वेधा लौट रहे हैं, मगर बिल्कुल नए अवतार और स्वैग में. तो कैसा है ये टीज़र जानिए इस वीडियो में.